Mar 6, 2024

कैसरगंज: सोनारी चौराहा में देशी शराब की दुकान से शटर काट कर चोरी

कप्तान के निर्देश के बाद लिखा गया मुकदमा



कैसरगंज बहराइच



थाना कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम सोनारी चौराहा पर स्थित देशी शराब की दुकान पर चोरों ने 2/3/24 की मध्य रात को चोरों ने धावा बोल दिया शराब की दुकान में रखें 65000 नगद एवं पांच पेटी शराब लेकर चोर फरार हो गए पीड़ित देवराज सिंह अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना कैसरगंज में जब तहरीर दी तो उसे कई दिनों तक थाने का चक्कर काटना पड़ा लेकिन जब फरियादी की फरियाद नहीं सुनी गई तो फरियादी ने आज कप्तान से लगाई न्याय की गुहार और कप्तान के आदेश पर कोतवाली कैसरगंज में दिनांक 6. 3. 2024 को दर्ज हुआ मुकदमा

No comments: