लखनऊ - मुरादाबाद सीट को लेकर समाजवादी पार्टी में लगातार घमासान जारी है,आज़म खां का दबाव समाजवादी पार्टी में कमजोर साबित हो रहा है। मुरादाबाद सीट फिर अब एसटी हसन के खाते में जा रही है, वह ही वहां से चुनाव लड़ेंगे। एसटी हसन की जगह चुनाव लड़ने गई रुचि वीरा को पार्टी ने नामांकन करने से मना कर दिया है। बता दें कि कल रात एसटी हसन का टिकट कटने के बाद से पार्टी समर्थकों में नाराजगी बढ़ी थी। लेकिन आजम खान किसी भी कीमत पर रुचिवीरा को ही मुरादाबाद से चुनाव लड़ाना चाहते थे। बताया जा रहा है कि रुचिवीरा बिजनौर की रहने वाली हैं। उनका मुरादाबाद से कोई विशेष तालुकात भी नही रहा है। लेकिन अब आज़म खां जो सीतापुर जेल में बंद है उनकी करीबी मानी जाने वाली रुचि वीरा को पार्टी ने टिकट देने से इंकार कर दिया है। सूत्रों की मानें तो मुरादाबाद से अब एसटी हसन ही चुनाव लडेंगे।
No comments:
Post a Comment