Breaking








Mar 31, 2024

नैमिष जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन पलटा, एक दर्जन श्रद्धालु घायल, दो की हालत गंभीर

 नैमिष जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन पलटा, एक दर्जन श्रद्धालु घायल, दो की हालत गंभीर  

जरवलरोड, बहराइच। नैमिष जा रहे श्रद्धालुुओं से भरी फोर्स जीप रास्ते में पलट गई। वाहन पलटने के चलते करीब एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक तेलांगाना से एक दर्जन श्रद्धालु अयोध्या रामलाल के दर्शन के लिए आए थे। जहां वह अयोध्या में किराये पर वाहन लेकर सीतापुर के नैमिषारण दर्जन के लिए जा रहे थे। जैसे इनकी गाड़ी गोण्डा-लखनऊ मार्ग अन्तर्गत जरवलरोड पहुंची तभी चालक को नींद आ जाने के चलते गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों में 21 वर्षीय अनुष निवासी नगर कुरनूल जनपद तेलंगाना, 30 वर्षीय नागराजू निवासी कुरनूल तेलंगाना, 50 वर्षीय राघवेंद्र गौड़,  45 वर्षीय एल पदमा,  39 वर्षीय शिव लीला, 46 वर्षीय हमसम्मा, 59 वर्षीय  पर्वथालु,  45 वर्षीय लीलावती, 46 वर्षीय पर्वथम्मा नगर कुरनूल तेलंगाना आंध्र प्रदेश के निवासी थे। जीप चालक रविउल्ला पुत्र मोहम्मद हसन निवासी सोहावल जनपद अयोध्या ने बताया कि प्रातः 4 बजे अयोध्या से हम लोग निकले थे। सीतापुर जनपद नीमसार दर्शन करने के लिए  सभी श्रद्धालु जा रहे थे तभी अचानक यह घटना घटी। आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मुस्तफाबाद पहुंचाया। जहां दो की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें शहर के मेडिकल कालेज रिफर कर दिया। जबकि अन्य घायलों का इलाज सीएचसी पर चल रहा है।

No comments: