बालिका पर आवारा कुत्तों ने किया जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने किसी तरह बचाई बालिका की जान
बहराइच। ननिहाल में रह कर पढ़ाई कर रही एक बालिका पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह कुत्तों को खदेड़कर बालिका की जान बचाई। घायलावस्था में बालिका को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। गौरतलब हो कि जनपद श्रावस्ती अन्तर्गत थाना सोनवा के मनवरियां निवासी सलमान की सात वर्षीय पुत्री तबस्सुम उर्फ गुलाबो जनपद के मटेरा थानान्तर्गत बुलबुल नेवाज में रह कर पढाई करती है। मंगलवार को वह अन्य बालिकाओं के साथ टियूशन गई थी। रास्तें में लौटते समय कुत्तों के झुण्ड ने हमला बोल दिया। अन्य बालिकाओं के चिल्लाने पर ग्रामीण दौड़े। जिसके बाद बालिका की जान बच सकी। घायलावस्था में बालिका का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।
No comments:
Post a Comment