Mar 23, 2024

भारी मात्रा में नकली मिठईयां, खोया व पनीर बरामद पयागपुर पुलिस द्वारा की गई बरामदगी खाद्य विभाग ने नमूना लेकर कराया नष्ट

 भारी मात्रा में नकली मिठईयां, खोया व पनीर बरामद

पयागपुर पुलिस द्वारा की गई बरामदगी

खाद्य विभाग ने नमूना लेकर कराया नष्ट


बहराइच। होली पर खपाने के लिए लाई जा रही नकली मिठाईयों को पयागपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरामद किया। सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचीं व मिठाईयों का नमूना लेकर चालक से मिठाईयों की रसीद के बारे में जानकारी ली। पर कोई भी बिल बाउचर उपलब्ध न होने के चलते मिठाईयों को नष्ट करा दिया गया। थानाध्यक्ष पयागपुर कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि चेकिंग के दौरान पिकप वाहन से 110 डिब्बों में लगभग 17 कुन्तल नकली छेना, कालाजाम, खोया व पनीर बरामद हुआ। चालक ने बताया कि गनेश श्रीवास्तव माही स्वीट हाउस व शिवम स्वीट हाउस चिलवरिया के यहां भी भारी मात्रा में नकली मिठाईयां मौजूद है। जिस पर खाद्य विभाग की टीम  व चैकी प्रभारी चिलवरिया ने दुकानों पर पहुंचकर चेंक किया तो दोनों दुकानों से लगभग सात कुन्तल नकली बर्फी मिल्क केक, रसगुल्ला, नकली खोया व पनीर बरामद किया गया। जिस पर टीम द्वारा नमूना लेकर नष्ट कराया गया।

No comments: