लखनऊ - नई दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को दिल्ली पुलिस और शिकायतकर्ताओं के वकील को निर्देश दिया कि वे बृजभूषण शरण सिंह प्रकरण में सुप्रीमकोर्ट में दायर याचिका की एक प्रति दाखिल करें। महिला पहलवानों द्वारा सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। दिल्ली पुलिस और शिकायतकर्ताओं के वकील ने कुछ दस्तावेज दाखिल किये। कोर्ट ने आरोपी के वकील को जवाबी दलीलें दाखिल करने के लिए समय दिया है। इसके बाद अब दिल्ली पुलिस को अपना जवाबी दलीलें दाखिल करनी हैं। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) प्रियंका राजपूत को महिला पहलवानों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका की एक प्रति दाखिल करने के लिये कहा गया है। अब मामले की सुनवाई आने वाली 27 मार्च को होगी।
Mar 23, 2024
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment