Mar 25, 2024

होली के रंग में भंग ,शराब पार्टी के दौरान दो की मौत

लखनऊ - फतेहपुर के चांदपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत दपसौरा गांव के दो परिवारों में उस वक्त रंग में भंग पड़ गया जब होली में शराब पार्टी के दौरान दो लोगो की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। बताया जा रहा है कि जिले के दपसौरा जंगल में शराब की पार्टी चल रही थी तभी गांव में ठेकेदार मनोज और मईयादीन की मौत की मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

No comments: