कार सवार युवकों की स्टंटबाजी का वीडियों वायरल
बहराइच। कार सवार युवकों ने शहर में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर स्टंट किया। कार के गेट पर बैठकर स्टटबाजी करते हुए उनका वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दो युवक कार के दोनो तरफ गेट के बाहर निकलकर स्टंटबाजी कर रहे है। डीएम चौराहा होते हुए बंजारी मोड़ तक उनका वीडियों वायरल हो रहा है। पुलिस मामले में कार्रवाई की बात कह रही है। वैसे तो शहर में यातायात व्यवस्था के लिए तमाम पुलिसकर्मी मौजूद है। शहर में यातायात बाधित न हो जिसके लिए यातायात पुलिस गाड़ी के साथ भ्रमण पर रहती है। बावजूद इसके कार सवार युवकों की स्टंटबाजी पर किसी भी यातायात पुलिसकर्मी की नजर नहीं पड़ी।
No comments:
Post a Comment