लखनऊ - लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के टिकट वितरण को लेकर पहली सूची जारी होने के बाद से ही विरोध के स्वर मुखर हो रहे हैं। मौजूदा सांसदों के टिकट कटने पर कहीं प्रत्यक्ष तो कहीं अप्रत्यक्ष रूप से विरोध देखा जा रहा है। इसी तरह एक ही सीट से आठ बार सांसद रहे भारतीय जनता पार्टी के स्तंभ और वरिष्ठ नेताओं में से एक माने जाने वाले बरेली सांसद संतोष गंगवार को टिकट न दिए जाने पर कार्यक्रताओं में असन्तोष देखने को मिल रहा है। यहां भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जेपी नड्डा,राजनाथ सिंह तथा योगी आदित्यनाथ सहित अन्य बड़े नेताओं को ट्वीटर सहित अन्य माध्यमों से सचेत करते हुए नाराजगी व्यक्त की जा रही है। बरेली में बाहरी प्रत्याशी को टिकट दिए जाने पर हरित गंगवार ने पार्टी नेतृत्व को सचेत करते हुए अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैभाजपा के टिकट वितरण पर कार्यकर्ताओं में नाराजगी,संतोष गंगवार को टिकट न दिए जाने पर शीर्ष नेतृत्व से शिकायत की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment