Mar 22, 2024

पुलिस द्वारा नशीली गोलियों के साथ ताहिर अली को किया गया गिरफ्तार

 


गोण्डा–शुक्रवार को थाना खरगूपुर के उ0नि0 पंकज कुमार मय फोर्स क्षेत्र भ्रमण, शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था व संदिग्ध वाहनों/वस्तुओं की चेकिंग में रवाना थे कि मुखबिर खास की सूचना पर गिरधर बगिया के पास से अभियुक्त ताहिर अली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 200 अल्प्राजोलम की गोलियां बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त

01. ताहिर अली पुत्र मो0 अकबाल नि0 वार्ड नं0 10 दर्जी पूर्वी कस्बा खरगूपुर जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0सं0- 78/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।

बरामदगी

01. 200 टेबलेट अल्प्राजोलम।

गिरफ्तार कर्ता टीम

01. उ0नि0 पंकज कुमार।

02. हे0का0 आदित्यनाथ यादव।

03. हे0का0 राजकिशोर।



No comments: