Mar 5, 2024

कर्नलगंज: सघन बस्ती में असलहे के दम पर लूट,सराफा व्यवसाई से हुई लूट, एएसपी मौके पर

 


करनैलगंज/ गोण्डा -  चुनाव से पहले कस्बे में बड़ी लूट से सराफा व्यवसाई सहम गया और घटना के कई घंटे बाद पुलिस को सूचना दी। नगर के सराफा व्यवसाई विश्वनाथ शाह ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि सोमवार रात्रि दस बजे बदमासो ने असलहा लगाकर दुकान से 10किलो चांदी,600 ग्राम सोना और 1,80,000 रु. नकद लूट लिया। सूचना पर एएसपी, सीओ और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज का रिकार्ड अपने साथ ले गई।  सर्राफा व्यापारी की दूकान से बेखौफ बदमाशों द्वारा की गई लाखों की लूट से कस्बे के अन्य व्यवसाईयों में भी दहशत व्याप्त है। नगर के गुड़ाही बाजार मोहल्ले में विश्वनाथ शाह सराफे की दुकान है,सोमवार को देर शाम अपनी दुकान पर बैठकर हिसाब किताब कर रहे थे ,तभी हेलमेट लगाए दो लोग वहां पहुंचे और असलहे कि बल पर सोने व चांदी के जेवर वन नगदी लेकर फरार हो गए जिसकी सूचना व्यवसाई ने स्थानीय पुलिस को दी है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। मामले की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी राधेश्याम क्षेत्रधिकारी, कोतवाल भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गहनता से जांच पड़ताल शुरू की।

No comments: