हम शपथ लेते है कि सशक्त लोकतंत्र की स्थापना हेतु शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जनसामान्य को प्रेरित करेंगे।
फखरपुर/बहराइच -खंड शिक्षा अधिकारी फखरपुर अनुराग कुमार मिश्रा की प्रेरणा से जन सामान्य को अपने मतदाता के कर्तव्यों का निर्वहन करने और शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए उ प्रा वि ढोगाही बटुरहा मे प्र अ परवीन अख्तर की देखरेख मे मतदाता जागरूक ता शपथ आयोजित की गयी।प्रार्थना स्थल पर छात्र/ छात्राओं को विद्यालय के सहायक अध्यापक एसके चौबे ने संविधान द्वारा दिये गये मतदान के अधिकार प्रजातन्त्र मे मतदाता और मतदान का महत्व के बारे मे समझाया गया।बच्चों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गयी.....बच्चे अपने अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे..... मतदान के दिन अपने माता पिता बडे भाई बहन पडोस के अहर्ता रखने वाले मतदाताओं से मतदान करने की जिद करेगे और बहराइच के मतदान प्रतिशत को बढायेंगे।इस अवसर पर परवीन अख्तर विवेक सिंह सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment