Mar 21, 2024

जानलेवा हमला करने के जुर्म में दबोचे गए श्रवण मौर्या





गोण्डा–रामकुबेर धोबी पुत्र चौधरी धोबी निवासी ग्राम कोयली जंगल बाबापुरवा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 देहात में लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 12.04.2023 को विपक्षीगण एक राय होकर जाती सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए पुरानी रंजीश को लेकर जान से मारने की नियत से गाली-गुप्ता देते हुए लाठी डण्डों से मारने पीटने लगे थे। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0 देहात में मु0अ0सं0-177/2023 धारा 147, 148, 149, 326, 307, 504, 506 भादवि व 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट बनाम उत्तम सिंह आदि 08 नफर अभियुक्तों व 10 अज्ञात लोगो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था आज दिनांक 21.03.2024 को नामजद अभियुक्त श्रवण मौर्या पुत्र पप्पू मौर्या निवासी कोयली जंगल थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा को दीपक सिंह के भट्टे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त

01. श्रवण मौर्या पुत्र पप्पू मौर्या निवासी कोयली जंगल थाना कोवताली देहात जनपद गोण्डा ।

पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0सं0-177/2023 धारा 147, 148, 149, 326, 307, 504, 506 भादवि व 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट थाना कोतवाली देहात गोण्डा।

गिरफ्तारकर्ता टीम

01. उ0नि0 संजीव राय  

02. का0 ललित यादव



No comments: