करनैलगंज/गोण्डा - भारत पेट्रोलियम द्वारा आयोजित मेगा ड्रा स्कीम में प्रदीप तिवारी विजेता ग्राहक रहे। उनके नाम की पर्ची निकलने पर उन्हें बाइक प्रदान किया गया है। जनपद गोंडा के कर्नलगंज हुजूरपुर मार्ग पर आर.एन.एस.एनर्जी साल्यूशंस के नाम से संचालित पेट्रोल पम्प पर रविवार को भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के तत्वाधान में पांच पेट्रोल पम्पो के ग्राहकों के नाम की पर्ची शामिल करते हुए लकी ड्रा व मेगा ड्रा स्कीम का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता उपेंद्र मिश्रा (पप्पू) ने व संचालन धीरेन्द्र मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत पेट्रोलियम के सेल्स आफिसर शाकिब जमाल हाशमी रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सेल्स आफिसर श्री हाशमी ने कहा की अपनी आवश्यकता के अनुसार सभी ग्राहक पेट्रोल पम्पो पर तेल भरवाते हैं। मगर अपने ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए भारत पेट्रोलियम ने दिसंबर से मार्च तक 200 रुपये व उससे अधिक के पेट्रोल की खरीद करने वाले पांच पेट्रोल पम्पो के ग्राहकों का नाम लकी ड्रा व मेगा ड्रा स्कीम में शामिल करने का निर्णय लिया था। जिसके तहत यह आयोजन किया गया है। इस स्कीम के तहत जिस ग्राहक के नाम की पर्ची हर पन्द्रह दिन में होने वाले ड्रा में निकलेगी उसे वाटर कूलर, प्रेस व कूकर आदि उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा एवं मेगा ड्रॉ में जिस ग्राहक की पर्ची निकलेगी उसे मोटर साइकिल देकर सम्मानित किया जायेगा। अनोखेलाल, जियाउल हक़, फरहान, आदित्य तिवारी व मनमोहन सिंह ने अपने विचार रखे। उसके बाद आर.एन.एस. एनर्जी साल्यूशंस, श्री राम ऑटो मोबाईल व हिन्द फ्यूल, आरपी तिवारी फिलिंग व इंडोफलकान पेट्रोल पम्प के ग्राहकों के नाम की पर्ची एक साथ शामिल करके निकाली गई पर्ची में प्रदीप तिवारी का नाम दर्ज था जो आर एन एस एनर्जी सॉल्यूशन्स के ग्राहक थे,उनके द्वारा आर एन एस एनर्जी सॉल्यूशन्स करनैलगंज हुजूरपुर रोड़ स्थित पेट्रोल पम्प से तेल लेकर इस स्कीम में हिस्सा लिया था। उन्हें मोटरसाइकिल देकर सम्मानित किया गया। वहीं उपस्थित ग्राहकों एवं अतिथियों ने आर एन एस एनर्जी सॉल्यूशन्स के संचालक धीरेन्द्र मिश्र को पेट्रोल बिक्री में नम्बर वन का खिताब पाने की शुभकामनाएँ दी,बीते हफ्ते लखनऊ में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित डीलर अवार्ड समारोह में गोण्डा टैरेटरी जिसके अंतर्गत गोण्डा, बलरामपुर, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती सहित लखीमपुर व सीतापुर जिले आते हैं,इस टैरेटरी में सबसे ज्यादा पेट्रोल बेचने पर प्रथम पुरस्कार आर एन एस एनर्जी सॉल्यूशन्स करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग स्थित पेट्रोल पम्प को मिला है,आज समारोह में उपस्थित लोगों ने इस पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और शुभकामनाएँ दीं।इस अवसर पर सर्वेश पांडेय, बब्बू शुक्ला, लल्लू सिंह, राजेश मिश्रा, अजय पांडेय, राजकुमार, मुन्ना यादव, सतेन्द्र पांडेय सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment