Mar 12, 2024

सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता की दर्दनाक मौत



लखनऊ - कानपुर देहात जिले के भोगनीपुर अंतर्गत मुहम्मदपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता की दर्दनाक मौत हो गई। उनके आकस्मिक निधन की सूचना पर सांसद सहित जिले के कई नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों ने घर पहुंचकर परिजनों को ढाढस बंधाया। मिली जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद तिवारी मुहम्मदपुर गांव के पास सड़क क्रास कर रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई । उनके आकस्मिक निधन की सूचना से स्वजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। दुर्घटना में विनोद तिवारी की मौत की खबर के बाद उनके घर पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।


No comments: