करनैलगंज/ गोण्डा - राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टि हीनता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर एक स्क्रीनिंग नेत्र शिविर आयोजित किया गया। आयोजित शिविर में नेत्र संबंधी सभी बीमारियों का इलाज नजर की जांच, चश्मे की जांच,संबलबाई, मोतियाबिंद, कंजक्टिविज तथा ट्रेकोमा जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज और जांच किया गया । इस दौरान मोतियाबिंद ऑपरेशन योग्य पाये गये मरीजों को निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन अयोध्या नेत्र चिकित्सालय भेजा गया। इसमें से इंद्रावती देवी, बेचेलाल, कामना, श्यामलाल,श्रीमती अब्राहम सिंह, सुखराम, शीला सिंह, द्रौपदी, गंगाराम, जागापता ,सूरज, लाल, माया देवी, स्वामी प्रसाद, गंगाराम, राम रूप, विलास ,रामादेवी, ननका देवी, राधिका देवी, एवं हरिप्रसाद आदि मरीजों का नाम शामिल है। उक्त जानकारी देते हुए ए.के. गोस्वामी नेत्र परीक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चलने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नेत्र शिविर जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment