Mar 12, 2024

जानलेवा बना पुलिया पर बना गड्ढा रास्ते से गुजर रही महिला का घुसा पैर

 पारले चीनी मिल से मझारा तौकली जाने वाले मार्ग पर कोठवल कला के पास बनी है पुलिया

आए दिन बने गड्ढे पर गिरकर चोटिल हो रहे लोग

बहराइच l पुलिया पर बना जानलेवा गड्ढा महिला के लिए मुसीबत बन गया।  मार्ग से गुजर रही महिला का पैर पुलिया पर बने गड्ढे में घुस गया। जिसके चलते उसका पैर चोटिल हो गया । रास्ते से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह महिला का पैर उस पुलिया के पाइप से बाहर निकाल कर उसे बचाया। मामला विकासखंड फखरपुर का है।  जहां पारले चीनी मिल चौराहा से मझारा तौकली जाने वाले मार्ग पर कोठवल कला के पास एक पुलिया बनी है।  पुलिया पर पानी निकासी के लिए पाइप पड़ा हुआ है। जिसमें इतना बड़ा होल है कि आए दिन कोई न कोई इसमें गिरकर चोटिल हो रहा है।  बात मंगलवार शाम की है जब पुलिया से गुजर रही एक महिला का पैर इस गड्ढ़े में घुस गया । जिसके चलते उसके पैर में मोच आ गई । किसी तरह स्थानीय लोगों ने महिला का पैर पुलिया से निकालकर उसे बचाया। ज्ञातव्य हो कि आए दिन इस मार्ग से जनप्रतिनिधि व अधिकारी गुजरते रहते हैं पर किसी की नजर इस पुलिया पर बने गड्ढे पर नहीं पड़ रही । गौरतलब हो कि एक तरफ जहां योगी सरकार गांवो की सड़कों को मुख्य मार्ग से जोड़ने का कार्य कर रही है । गांव के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्धता जता रही है।  वहीं इस मार्ग पर बनी पुलिया पर बना जानलेवा गड्ढा जिम्मेदार अधिकारियों की आंखों से ओझल हो गया है। अब देखना यह है कि इस पुलिया पर बने गड्ढे की मरम्मत हो पाती है। या आए दिन ऐसे ही लोग गिरकर चोटिल होते रहेंगे।

No comments: