Mar 23, 2024

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की तीसरी बैठक शुरू, पहले यूपी की चर्चा की एक- एक सीट पर मंथन जारी


लखनऊ - दिल्ली में चल रही भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की तीसरी बैठक शुरू हो गई है। बैठक में सबसे पहले उत्तर प्रदेश के प्रत्याशियो को लेकर चर्चा हो रही है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गृहमंत्री अमित शाह,
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,सीएम योगी
डिप्टी सीएम केशव मौर्य,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी तथा सीईसी के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं । शेष सभी बचे हुए राज्यों की बची हुई सीटों के साथ ही उत्तर प्रदेश की 25 सीटों पर प्रत्याशियो का निर्णय होना है। आगामी लोकसभा चुनाव में 400 पार के नारे को देखते हुए भाजपा एक बार फिर अपने पुराने प्रत्याशियों पर ही भरोसा जता सकती है।

No comments: