Mar 2, 2024

कैसरगंज: उपनिदेशक समग्र शिक्षा निदेशालय लखनऊ ने जरवल मे इण्टर कालेज मे परखी बोर्ड परीक्षा

उपनिदेशक समग्र शिक्षा निदेशालय लखनऊ ने परखी बोर्ड परीक्षा


कैसरगंज बहराइच



यूपी बोर्ड परीक्षा को बेहतर एवं नकल विहीन बनाए रखने के दृष्टिगत उपनिदेशक शिक्षा निदेशक लखनऊ दीप चंद्र ने आज द्वितीय पाली परीक्षा हो रहे जय जवान जय किसान इंटर कॉलेज जरवल कस्बा का भ्रमण किया और वहां परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों की हकीकत से रूबरू हुए द्वितीय पाली अंग्रेजी विषय की परीक्षा जय जवान इंटर कॉलेज में पंजीकृत छात्र 188 थे जिन में से 11 छात्र अनुपस्थित रहे शिक्षा उपनिदेशक दीप चंद्र ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को सकुशल नकल विहीन एवं शासन के मनसा रूप कामयाब बनाने के लिए पूरा शिक्षा विभाग एवं प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है इस मौके पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट अनुराग मिश्रा केंद्र व्यवस्थापक मोहम्मद अमर अंसारी वह केंद्र व्यवस्थापक अवध बिहारी परीक्षा प्रभारी अजहर हुसैन आदि शिक्षक गढ़ मौजूद रहे

No comments: