Mar 19, 2024

एसडीएम सीओ ने एसओ फखरपुर के साथ सवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण

 एसडीएम सीओ ने एसओ फखरपुर के साथ सवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण


फखरपुर बहराइच: जिला प्रशासन से मिले निर्देश के क्रम में उप-जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज कुमार दीक्षित व क्षेत्रा अधिकारी रूपेंद्र कुमार गौड़ द्वारा फखरपुर ब्लॉक  क्षेत्र के दर्जनों बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बूथों पर पेय जल, शौचालय तथा आवास आदि की व्यवस्था दुरूस्त कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को दिया।सीओ एसडीएम गजाधरपुर क्षेत्र के कुंडासपरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। इसके बाद वह गजाधरपुर सराय जगना फखरपुर टेंडवा उजार गांधी गंज सहित एक-एक कर दो दर्जन बूथों पर पहुंचे और निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिया।कुछ जगहों पर खराब सड़क व टेंडवा उजार बूथ पर पानी की व्यवस्था न होने  पर उप जिलाधिकारी ने नराजगी व्यक्त की। उन्होंने हलका लेखपाल को निर्देशित किया कि दो दिन के अंदर जल व्यवस्था ठीक की जाए। निरीक्षण के दौरान संबंधित लेखपाल व बीएलओ को चेताया कि अगर बूथों पर मूलभूत सुविधाओं में कमी पाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। निरीक्षण के दौरान सीओ रूपेंद्र कुमार गौड़ ने एसओ करुणाकर पांडेय को निर्देशित किया जहां भी सवेदनशील बूथ है उस जगहों के सवेदनशील लोगो के 107सोलह की कार्यवाही कर ऐसे लोगो पर पैनी नजर रखी जाए कहि  पर भी राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर दिखने न पाए।

एसओ फखरपुर करुणाकर पांडेय ने छपरतल्ला बूथ का निरीक्षण किया जहां स्कूल की छत खराब पाई गई जिसकी रिपोर्ट सम्बंधित को भेजी गई। मौजूद मतदताओं से एसडीएम  सीओ ने कहा कि वह निर्भीक होकर मतदान करें। अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना स्थानीय थाना एसओ या 112नंबर पर तत्काल दें।

No comments: