Mar 23, 2024

अवैध असलहों से की गई ताबड़तोड फायरिंग

लखनऊ - मेरठ में शादी समारोह में युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, अवैध असलहों से की गई फायरिंग का वीडियो एसएसपी को सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पूरा प्रकरण किठौर थानाक्षेत्र अंतर्गत राधना गांव से जुड़ा है,जहां कुछ युवको द्वारा राइफल, पिस्टल  व तमंचे से करीब 100 राउंड फायरिंग की गई। मामले में एस एस पी को फायरिंग का वीडियो सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई है ।


No comments: