एसपी ने किया फखरपुर थाने का आचौक निरीक्षण
फखरपुर(बहराइच)मंगलवार को फखरपुर थाने में पुलिस अधिक्षक वृंदा शुक्ला आचौक निरीक्षण कर कानून व्यवस्था चौक चौबंद रखने का लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अपराधों को रोकथाम अपराधियों की धर पकड़ व महिला सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष को निर्देशित किया।इस दौरान विवेचकों के अर्दली रुम,आईजीआरएस पासपोर्ट,आपरेशन त्रिनेत्र, राजिस्टर नम्बर चार व आठ अपराध रजिस्टर को देख कर संतोष जाहिर किया जिसके बाद थाना परिसर में बना रहे निर्माणाधीन आवास व विवेचना कक्ष का निरीक्षण किया। एसपी ने कहा कि सुरक्षा के लिए गस्ती व संवेदनशील जगहों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाए जबरदस्ती किसी को रंग न लगायें इस मौके पर अपरपुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा क्षेत्राधिकारी रूपेंद्र कुमार गौड़,उपनिरीक्षक बिंदेश्वरी यादव,समेत अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment