Mar 27, 2024

सपा ने अचानक बदला प्रत्याशी रूचिवीरा होंगी उम्मीदवार

 


लखनऊ - सामाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद सीट पर अपना प्रत्याशी बदल दिया है। पहले वहां से एसटी हसन को मैदान में उतारा गया था लेकिन अब उनकी जगह वहां से रुचिवीरा को टिकट दिया गया है।
रुचिवीरा आज मुरादाबाद से नामांकन करेंगी। एसटी हसन को पार्टी रामपुर से चुनाव लड़ायेगी।

No comments: