डिजिटाइजेशन व्यवस्था के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
समस्याओं के निस्तारण बिना पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन में जताई असमर्थता
बहराइच, शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति कराने में नाकामयाब रहे बेसिक शिक्षा विभाग की अब बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति व विद्यालय की सभी पंजिकाओं को डिजिटलाइज़ कराने की मंशा है। जिसके विरोध में जिले के शिक्षकों ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच के नेतृत्व में बीएसए बहराइच से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा तथा डिजिटालाइजेशन में आ रही व्यवहारिक समस्याओं के समाधान होने तक इस व्यवस्था के बहिष्कार की बात कही।तय कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला पदाधिकारियों ने गेंदघर स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर बीएसए अव्यक्त राम तिवारी को डिजिटाइजेशन व्यवस्था के विरोध में ज्ञापन दिया व समस्याओं के सम्बंध में वार्ता की। संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा शिक्षक समस्याओं से सम्बंधित 22 सूत्रीय जो मांग पत्र राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ०प्र० ने पूर्व में दिया गया है उसके निस्तारण किये बिना यदि कोई कार्यवाही शिक्षकों पर की जाती है तो ऐसी स्थिति में शिक्षकों के हित संरक्षण हेतु संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ० प्र० द्वारा 15 फरवरी 2024 को एम०डी०एम० एवं छात्र उपस्थिति पंजिका सहित सम्पूर्ण डिजिटाइजेशन व्यवस्था का पूर्व में दिये गये पत्र के अनुसार मांगों के पूर्ण किये जाने तक ऑनलाइन कार्य बहिष्कार करने का आह्वान करता है। बिना समस्याओं के निस्तारण के विद्यालयों में शिक्षक किसी भी प्रकार का आनलाइन काम नहीं करेगा।*इस अवसर पर जिला महामंत्री उमेश चंद्र त्रिपाठी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष शिव शंकर पाठक, फखरपुर ब्लॉक अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिश्र सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment