करनैलगंज/गोंडा–नगर के मोहल्ला गाड़ी बाज़ार स्थित तामीरे हयात स्कूल में प्रतिभा योग्यता पर आधारित विभिन्न प्रतिभागी कार्यक्रमों एवं विदाई समारोह का आयोजन किया जिसमें वर्गवार जैसे सामान्य ज्ञान, निबंध प्रतियोगिता(राइटिंग स्किल्स), कला व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर तथा सीनियर कक्षाओं के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा व भरपूर रूची दिखाई, कार्यक्रम संयोजक व सीनियर अध्यापिका उज़मा फातमी, नूरीन फातमी, आयशा अंसारी, मिशकात द्वारा बताया गया कि निबंध प्रतियोगिता(राइटिंग स्किल्स) में शोएब, फिरदौस, कला प्रतियोगिता में तूबा, शायना, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में ज़ैनब, ऐमन, खेलकूद प्रतियोगिता में अयान, अलैना, रहमान, अल्फाज़, राजा खान, नूरीन कौसर, उरूज़, नसरा ने अव्वल मक़ाम हासिल किया है, इस सत्र के मिस्टर हयात अबू तालिब, मिस हयात समरीन बानो रहीं जिन्होंने इस खिताब को अपने नाम किया है, प्राचार्य द्वारा बताया गया कि विद्यालय समय समय पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए सदैव अग्रसर रहा है, इन कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों के मनोबल और उनकी क़ाबिलियत को बढ़ावा देना है, अंतिम वर्ष के वो छात्र छात्राऐं जो इस सत्र पासआउट हो रहे हैं उनके भविष्य की उज्जवल कामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
No comments:
Post a Comment