Mar 15, 2024

प्रिया मिश्रा का मिला शव, हत्या के बाद फेंका गया शव

लखनऊ - इटावा जनपद के बेदपुरा थानाक्षेत्र अंतर्गत सोनई पुल के पास सैफई मेडिकल कॉलेज की छात्रा का शव पड़ा मिला,हत्या के बाद शव फेंक हत्यारे मौक़े से फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा औरैया जनपद के कुदरकोट की रहने वाली है, जिसका नाम प्रिया मिश्रा है वह एएनएम फास्ट एयर की छात्रा बताई जा रही है। भारी फोर्स के साथ एस.एस.पी.ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और मातहतों को कड़े निर्देश दिए।

 

No comments: