Mar 21, 2024

अयोध्या से लखनऊ जा रही रोड़वेज में यात्रियों पर फेंके गए पत्थर


 लखनऊ - सड़क पर चलती बस में पत्थर मारकर अज्ञात शरारती लोग फरार हो गए,पत्थर लगने से बस में बैठी सवारी को पत्थर लगने से यात्री चोटिल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक रोड़वेज बस अयोध्या से लखनऊ की तरफ आ रही थी, तभी लखनऊ डिपो की बस पर चिनहट थानाक्षेत्र अंतर्गत बीआर आफिस के सामने शरारती तत्त्वों द्वारा पत्थरबाजी कर दिया गया। सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक लोग मौके से भाग गए थे।


No comments: