Mar 12, 2024

रेलवे विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे भाजपा नेता पंकज श्रीवास्तव

 


गोण्डा - विकसित भारत के लिए आधुनिक रेलवे मोदी सरकार की गारंटी है, उक्त विचार पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्श दात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने गोंडा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम  में व्यक्त किया l समारोह के अतिथि एवं भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव ने रेलवे स्टेशन पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय कार्यक्रम के उत्पाद को बाजार की उपलब्धता को सुगम कराया और रेल यात्रियों को लोकल उत्पाद की खरीदारी को आसान बनाया, इसी क्रम में आज एक स्टेशन एक उत्पाद स्थल का राष्ट्र को समर्पण किया गया देश में रेलवे के निरंतर विकास और यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बहुत ही प्रयत्नशील है l सांसद प्रतिनिधि गोंडा रमाशंकर मिश्रा ने नरेंद्र मोदी के योगदान की सराहना करते हुए गोंडा जंक्शन के विकास हेतु अतिरिक्त बजट देने हेतु आभार प्रकट किया और गोंडा जंक्शन रेलवे स्टेशन के सौंदर्य करण को पूर्वोत्तर रेलवे की अनूठी पहल बताया समारोह का संचालन अमन श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम में आए हुए अतीथ का स्वागत क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार, इंजीनियर संजय श्रीवास्तव, वेलफेयर इंस्पेक्टर संतोष गुप्ता,ने किया इस अवसर पर ए.सी.एम मुकेश कुमार, लखनऊ  मंडल के मुख्य टी.टी.आई, एस.पी सिंह, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार, प्लेटफॉर्म निरीक्षक कन्हैया लाल यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष विशाल अग्रवाल मिथुन,स्वास्थ्य निरीक्षक शर्मा, उमेश  श्रीवास्तव समेत सैकड़ो नागरिक एवं रेल यात्री मौजूद थे l

No comments: