Mar 10, 2024

सपा नेता के समर्थकों की गुंडई , टोल प्लाजा पर बवाल

 



लखनऊ - अयोध्या स्थित टोल प्लाजा पर सामाजवादी पार्टी नेता सुबोध चंद्र के समर्थकों की दबंगई सामने आई है जहां टोल प्लाजा कर्मियों के टोल टैक्स मांगने पर तोड़ फोड़ किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक संतकबीरनगर खलीलाबाद के नेता सुबोध चंद्र यादव लखनऊ जा रहे थे तभी अयोध्या में टोल प्लाजा पर टैक्स मांगने पर समर्थको ने बवाल किया और बगैर टोल टैक्स दिये काफिला चला गया। बताया जा रहा है कि टोल टैक्स मांगने पर की गई हरकत CCTV में कैद हो गई। मामले में टोल प्लाजा प्रबन्धक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

No comments: