बाराबंकी- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गनेशपुर बाराबंकी में उपशिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य मसीहुज्जमा सिद्दीक़ी के मार्गदर्शन में डी.एल.एड प्रशिक्षु शिक्षकों के समग्र स्वास्थ्य पर योग की भूमिका पर सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार का शुभारंभ डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता नवीन कुमार एवं अमित कुमार यादव द्वारा संयुक्त रूप सरस्वती मां की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। नवीन कुमार ने प्रशिक्षु शिक्षकों को योग का महत्व बताते हुए कहा अगर आप स्वस्थ होंगे तभी देश निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दें सकते हैं। सेमिनार में अतिथि विशिष्ट वक्ता डॉ नन्द लाल, अंजनी कुमार दूबे ,जन्मेजय पार्थ ने
योग के दार्शनिक एवं व्यवहारिक पक्ष, जीवन में योग की आवश्यकता, प्राकृतिक चिकित्सा से सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को अवगत कराया और योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया। नवीन कुमार ने विशिष्ट वक्ताओ को स्मृति चिन्ह , सॉल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम प्रभारी महेंद्र कुमार यादव द्वारा सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करने के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता आशीष कुमार सिंह, डायट प्रवक्ता राम प्रकाश यादव,अभिसरिका वर्मा जहीर अहमद, लालचन्द, जितेन्द्र सोनकर , राहुल सिंह सूर्यवंशी, सुकेश रंजन श्रीवास्तव अमित राय, अचला सिंह उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment