Breaking





Mar 1, 2024

कैसरगंज: डी एम व एसपी को मांग पत्र देने की बात पर लेकर अड़े भीम आर्मी कार्यकर्ता

भीम आर्मी के नेता व कार्यकर्ता ने तहसील मुख्यालय पर किया चक्का जाम



सुबह से चल रहा था पुरानी तहसील परिसर में धरना

कैसरगंज

अपने सात सूत्रीय मांगों को लेकर पुरानी तहसील परिसर कैसरगंज के सामने भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना व प्रदर्शन किया जा रहा था, कि दोपहर के बाद अचानक भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर आकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया,  जिनके जाम के बाद वहां तैनात पुलिसकर्मी जाम खुलवाने को बेबस नजर आए, इसके बाद उपजिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित के आने पर भीम आर्मी कार्यकर्ता जिले के आला अधिकारियों को मांग पत्र देने की बात पर अड़े रहे, और उच्च अधिकारियों के आने की बात सुनकर पुनः पुरानी तहसील परिसर में जाकर धरने पर बैठ गए।  मीडिया को जानकारी देते हुए भीम आर्मी के जिला संयोजक सुरेश पासवान ने बताया कि बिगत दिनों ग्राम दीकौली कला में अनुसूचित जाति के युवक प्रवेश कुमार की की गई निर्मम हत्या के संबंध में केवल एक अपराधी को ही गिरफ्तार किया गया है लेकिन साजिशकर्ता अन्य पर पुलिस शिकंजा नहीं कसकर उन्हें इस घटनाक्रम से मुक्त दर्शाना चाहती है, उन्होंने बताया कि वर्तमान शासन में पुलिस की दबंगई के आगे आमजन बेबस है, पुलिस प्रशासन की मिली बात से लगातार क्षेत्र में दलित समुदाय का उत्पीड़न हो रहा है। अधिवक्ता बालक राम सरोज ने बताया कि उक्त शासन में दलित उत्पीड़न की घटना में बाढ़ सी आ गई है कई घटनाओं में शिकायतों के बाद पुलिसिया कार्रवाई लगभग शून्य है ऐसे में दलित को न्याय मिलना तो दूर की बात बल्कि उनका शोषण चरम पर है, जिसके कारण भीम आर्मी उनके हक व हितो की रक्षा को लेकर आंदोलन व प्रदर्शन करने के लिए बाध्य है।    

अपने साथ सूत्रीय मांगों को लेकर उन्होंने बताया कि हमारी मांगों में विगत दिनों दलित हत्या व उत्पीड़न के घटनाक्रम के अपराधियों के गिरफ्तारी दो दिन के अंदर हो,  मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, आरोपियों के मकान ध्वस्त किए जाएं, मृतक के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा मुफ्त में दिलाई जाए, मृतक के परिवार को रहने हेतु आवास की व्यवस्था कराई जाए, मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता तत्काल के साथ अभियोग की विवेचना किसी दूसरे क्षेत्राधिकार से कराई जाए।  

प्रदर्शन, धरने व जाम के मौके पर माधवराव एडवोकेट, साहब अहमद एडवोकेट, मुलायम सिंह यादव, जितेंद्र वर्मा, सिराज अहमद, एडवोकेट आदि के साथ हजारों की संख्या में भीम आर्मी कार्यकर्ता मौजूद रहे

No comments: