Mar 9, 2024

लोकसभा चुनाव में योगी की बढ़ी मांग, इन राज्यों में की गई सीएम योगी की विषेश मांग

लखनऊ - लोक सभा चुनाव में एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ की विषेश मांग की जा रही है।
यउत्तर प्रदेश के अतिरिक्त दूसरे राज्यों में भी योगी आदित्यनाथ के रोड शो की मांग की जा रही है।   राजस्थान,एमपी,गुजरात,महाराष्ट्र,कर्नाटक,तमिलनाडु,हिमाचल,उत्तराखं तथा बिहार में काफ़ी लोकप्रिय माने जा रहे हैं, इन सभी राज्यों में पहले चरण के प्रत्याशी घोषित होने के बाद रैली,रोड शो और जन सभाओं की मांग शुरु हो गई है।




No comments: