Mar 5, 2024

करनैलगंज : दो बाइकें टकराईं,एक चोटिल,बाइक क्षतिग्रस्त, पुलिस को दी तहरीर

 

करनैलगंज/गोण्डा - दो बाईकों की टक्कर में एक व्यक्ति चोटिल हो गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। मामले में पीड़ित द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है। कोतवाली में दी गई तहरीर में दीपक मौर्य पुत्र श्रीचन्द्र मौर्य निवासी ग्राम छतौरा(मलौना)थाना कटराबाजार द्वारा बताया गया है कि गाड़ी / मोटरसाइकिल संख्या 043-एएन0-7975, जो कि उसके पिता श्रीचन्द्र मौर्य के नाम से है, जिसे लेकर वह कल सोमवार को समय करीन 6:17 शाम को रिश्तेदारी में ग्राम शाहपुर धनावा जा रहा था तभी सरयू डिग्री कॉलेज के पास पीछे से मोटरसाइकिल संख्या यूपी 043-एएन0-9936 के चालक श्रवण कुमार निषाद निवासी निवासी ग्रा०पूरे अंगद थाना परसपुर द्वारा पीड़ित की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया गया। जिससे पीड़ित के शरीर में चोट आ गई और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। मामले में पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।

No comments: