नीलामी में व्यापारी ने बढ़कर लगाई बोली तो दबंगों ने किया जानलेवा हमला
चोटिल व्यापारी ने पुलिस को दी तहरीर
बहराइच। कबाड़ गाड़ियों की नीलामी के दौरान आधा दर्जन दबंगों ने एआरटीओ कार्यालय पहुंचकर कारोबारी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर दबंग व गिरोहबंद लोग है। हमले में व्यापारी घायल हो गया। पीड़ित ने मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगो पर थाना रामगांव में घटना की तहरीर दी है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछतांछ शुरू की है। गौरतलब हो कि मंगलवार को 3ः30 बजे शहर के एआरटीओ कार्यालय पर पुराने वाहनों की नीलामी हो रही थी। जिसमें वशीरगंज देहात थाना रामगांव निवासी रजीउल्ला खान पुत्र बरकत उल्ला खान नीलामी में भाग लेने पहुंचा था। तभी बोली लगाने के दौरान हमलावरों ने पीड़ित की बोली से अधिक बोली लगा दी। जिसके चलते दबंगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। कुर्सियों से जमकर पिटाई की। जिसके चलते वह चोटिल हो गया। पीड़ित ने बताया कि हमलावर दबंग व सर्कस किस्म के लोग है। मामले में चोटिल व्यापारी ने रामगांव पुलिस को घटना की तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछतांछ शुरू की है।
No comments:
Post a Comment