Mar 8, 2024

महिला चिकित्सक की ब्लैकमेलिंग के चलते दवा विक्रेता युवक ने लगाई फांसी

 महिला चिकित्सक की ब्लैकमेलिंग के चलते दवा विक्रेता युवक ने लगाई फांसी

बहराइच। महिला चिकित्सक की ब्लैकमेलिंग के चलते एक दवा विक्रेता ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली ।आरोप है कि महिला चिकित्सक उसे प्रेम जाल में फसाने के बाद ब्लैकमेलिंग कर दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर दो लाख रुपए की मांग कर रही थी । पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है । गौरतलब हो  कि थाना फखरपुर अंतर्गत बुबकापुर के मुजरा कोडरी निवासी मयंकर यादव पुत्र राजेंद्र प्रसाद रानीपुर क्षेत्र में चिलतुआट स्थित कमलेश के मकान पर किराए की दुकान पर मेडिकल स्टोर का संचालन करता था । आरोप है कि बेसमेंट में एक पाली क्लीनिक का संचालन एक महिला चिकित्सक करती थी। उसने पहले बेटे को प्रेम जाल में फसाया बाद में फिर दुष्कर्म के मुकदमे में फसाने करने की धमकी देकर 2 लाख रुपए की मांग करने लगी। जिसके चलते उसके बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । मामले में पीड़ित पिता द्वारा थाना फखरपुर को घटना की तहरीर दी गई है।  प्रभारी निरीक्षक करूणाशंकर पांडे ने बताया कि पुलिस  मामले की जांच कर रही है।

No comments: