वसूली का वीडियो हुआ वायरल तो पूरी चौकी ही लाइन हाजिर
बहराइच। पुलिस चौकी पर वाहनों से वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला द्वारा एक बार फिर सख्त कार्रवाई की गई है । चौकी प्रभारी सहित तीन उप निरीक्षक व 8 सिपाहियों को को एसपी ने लाइन का रास्ता दिखा दिया है। एसपी द्वारा की गई कार्रवाई में चौकी प्रभारी जालिम नगर अरुण कुमार द्विवेदी उपनिरीक्षक देवेंद्र प्रताप यादव व राम नवल यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया तथा सिपाहियों में अमित मिश्रा सूरज सिंह सुरेंद्र कुमार वर्मा अवधेश कुमार वर्मा विपुल तिवारी मनोज कुमार चौधरी अजय कुमार व विशाल यादव को लाइन हाजिर किया है। गौरतलब हो कि थाना मोतीपुर अंतर्गत जालिम नगर चौकी पर आने जाने वाले वाहनों से वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। हालांकि वीडियो को लोग पुराना बता रहे थे। इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। जिसके बाद एसपी द्वारा की गई कार्रवाई के चलते पुलिस कर्मियों में हड़कंप है और वह फूंक फूंक कर कदम रखने को मजबूर हो गए हैं।
No comments:
Post a Comment