Mar 30, 2024

ईवीएम वेयर हाउस का डीएम ने किया त्रैमासिक निरीक्षण

 ईवीएम वेयर हाउस का डीएम ने किया त्रैमासिक निरीक्षण 

बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, प्रभारी इवीएम अधिशासी अभियंता जल निगम कमला शंकर व अन्य अधिकारियों भाजपा के सुनील श्रीवास्तव, सपा के जफरुल्लाह खां बंटी व सईद अहमद, कांग्रेस के गोपीनाथ, अपना दल से गिरीश पटेल, बसपा के अशर्फी लाल गौतम व अन्य के साथ इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन वेयर हाउस का त्रैैमासिक निरीक्षण कर ईवीएम की सुरक्षा इत्यादि का जायजा लिया। इस अवसर पऱ डीएम ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिखा श्रीवास्तव क़ो निर्देश दिया कि गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय में शीतल पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

                  

No comments: