आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। नगर परसपुर स्थित श्री नर्वदेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर भूत भावन भगवान शिव की पूजा अर्चना को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।महिलाएं व बच्चियों ने भगवान शंकर का जलाभिषेक करते हुए अक्षत, पुष्प,भाँग धतूरा, आदि चढ़ाकर पूजन् कर मन की मुरादे मांगी।
वहीं इस दौरान विकास खण्ड परसपुर स्थित अशीशेश्वर महादेव मंदिर राजपुर,शिवमन्दिर राजा सगरा,भारीश्वर नाथ महादेव कडरू,सुभगनाथ मन्दिर सिंगरिया,प्रचीन शिवमंदिर बेलसर रोड, शंकर मन्दिर मकरन पुरवा समेत सैकड़ो शिवालयों में शिवभक्तों की अपार भीड़ जुटी रही।सुभगनाथ मन्दिर में लगे मेले में श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी किया।वहीं बच्चों ने भी खिलौने खरीदकर मेले का आनन्द लिया।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर उपनिरीक्षक समेत महिला पुरुष आरक्षियों की मुस्तैदी रही।
No comments:
Post a Comment