Mar 8, 2024

कार में गैस भरते समय लगी आग, कार के उड़े परखच्चे


लखनऊ - घटना झांसी जनपद के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के बसारी गांव के पास की है सेजहां कार में गैस भरते समय एकाएक आग लग गई जिससे सिलेंडर फटने के कारण तेज धमाके के साथ कार धू धू कर जलने लगी जिससे , घटना में कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं एक व्यक्ति चोटिल हो गया।

No comments: