हमारा आंगन-हमारे बच्चें उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
निपुण बच्चों को बीईओ ने किया सम्मानित
फखरपुर, बहराइच। ब्लाक संसाधन केंद्र गजाधरपुर के प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्रा के निर्देशन में हमारा आंगन-हमारे बच्चें उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मां सरस्वती को माल्यार्पणकर दीप प्रज्ज्वलितकर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। बीईओ अनुराग मिश्रा ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में संचालित प्री प्राइमरी (बाल वाटिका) को परिषदीय विद्यालयों से जोड़ते हुए तीन से छह वर्ष के बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा में लाकर अभिभावकों को प्रेरित करना है। यह उत्सव कार्यक्रम बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग का संयुक्त पहल है। इस अवसर पर बीईओ अनुराग मिश्रा ने दक्षता प्राप्त विभिन्न विद्यालयों के निपुण बच्चों को लर्निंग किट देकर सम्मानित किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दायित्वों के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया। इस अवसर पर एआरपी राज किशोर सिंह, अरुण पांडेय, अशोक कुमार, मुख्य सेविका पद्मा त्रिपाठी, स्मिता सिंह, इरशाद अहमद, उदय सिंह,बिलाल अंसारी,शशि गुप्ता, बबिता आर्या, को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्री, सभी शिक्षक संकुल, विभिन्न विद्यालयों के निपुण बच्चें, अभिभावक, शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन संतोष सिंह ने किया।
No comments:
Post a Comment