राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन की टीम को खंड विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कैसरगंज बहराइच
राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन के टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पांडे लोगों को जागरुक कर रही नमामि गंगे जल जीवन मिशन की वाहन राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन(नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश) योजना के अतंर्गत विकासखण्ड कैसरगंज में SWSM के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का शुभारंभ विकास खण्ड कैसरगंज के परिसर से किया गया इस वाहन को खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया कार्यक्रम का संचालन मेसर्स फैल्कान , लखनऊ की टीम द्वारा किया गया जिसमे जल जांच, पेयजल एवं स्वच्छता प्रदर्शनी कार्यक्रम एवं IEC मैटेरियल वितरण का कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक मुख्यालय पर किया गया खण्ड अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर सभी टीमों को ग्राम पंचायत एवं राजस्व ग्राम पंचायत के लिए रवाना किया गया। उक्त कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) नज़र ईमाम एवं ग्राम पंचायत सचिव एवं टीए अभिनाश श्रीवास्तव ग्राम प्रधान इकराम अली आफताब वमेसर्स फैल्कान, लखनऊ के जिला परियोजना समन्वयक मो. शाहिद अली सहायक जिला परियोजना समन्वयक मूलचन्द गिरी एवं अंकित तिवारी,मास्टर ट्रेनर रमेश सिंह ,धनन्जय तिवारी को ऑर्डिनेटर रणधीर पटेल विशाल, शिवम ट्रेनर जया शुक्ला, विनयपाल, गौरव ,विशाल मो० आलम कडसर व कई गावों के प्रधान गण आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment