Mar 14, 2024

राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिभागियों ने यातायात को लेकर किया जागरूक



कर्नलगंज/गोंडा–गुरुवार को सरयू डिग्री कॉलेज करनैलगंज गोंडा के तत्वाधान में कंपोजिट विद्यालय ,सकरौरा ग्रामीण में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन प्रतिभागियों के द्वारा "यातायात सुरक्षा पर " पर रैली निकाली गई। यह रैली सकरौरा ग्रामीण के नये पुरवा , कचनापुर के बेलवा सम्मय,टेपरा गोड़ियन पुरवा आदि ग्रामों में निकाली गई। प्रतिभागियों के द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, हेलमेट पहनो, सुरक्षित रहो,आदि स्लोगनों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया।


शिविर के द्वितीय सत्र के बौद्धिक कार्यक्रम में "सामाजिक सौहार्द में युवाओं की भूमिका"के बारे में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर. बी. सिंह ने बताया कि" सामाजिक सौहार्द, समझौता, और समरसता की भावना को दर्शाता है और समाज में एकता और समरसता की भावना को बढ़ावा देता है।" इसपर अपना विचार व्यक्त किया।इसके अतिरिक्त वरिष्ठ प्राध्यापक बृजेश सिंह ने भी सामाजिक सौहार्द पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर शैलेंद्र बहादुर सिंह ,डॉक्टर दीपक श्रीवास्तव, रवीन्द्र प्रताप सिंह अमित सिंह, अमरेश मौर्य, रवि सिंह, यदुनाथ पांडे, पवन कुमार मिश्र आदि प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।


इसके अतिरिक्त आंचल कश्यप सना बानो, मधु कश्यप, सोनू मौर्य शालिनी,रिद्धि तिवारी चंद्रप्रकाश दुबे ,अंशु सिंह हरिशंकर, शिवम्, शेखर सूरज मौर्य, गुड्डू सिंह रणबीर सिंह आदि प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी ममता मिश्रा एवं विजय कुमार यादव द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बता कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

No comments: