शासन द्वारा जारी की गयी प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति
बहराइच । जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि बहराइच नगर में स्थित ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व के श्री गुल्लाबीर मन्दिर, विधानसभा क्षेत्र मटेरा अन्तर्गत स्थित धुरिया बाबा आश्रम बलभद्रपुर तथा विधानसभा क्षेत्र कैसरगंज अन्तर्गत स्थित श्री राम जानकी मंदिर बटुराहा फखरपुर के पर्यटन विकास के लिए शासन द्वारा मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों का विकास मद अन्तर्गत कुल धनराशि रू. 346.40 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।डीएम मोनिका रानी ने बताया कि श्री गुल्लावीर मन्दिर के पर्यटन विकास के लिए स्वीकृत धनराशि रू. 126.29 लाख हेतु उ.प्र. आवास एवं विकास परिषद को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। धुरिया बाबा आश्रम बलभद्रपुर के पर्यटन विकास के लिए स्वीकृत धनराशि रू. 88.23 लाख तथा श्री राम जानकी मंदिर बटुराहा फखरपुर के पर्यटन विकास के लिए स्वीकृत धनराशि रू. 104.87 लाख के लिए भी शासन द्वारा उ.प्र. आवास एवं विकास परिषद को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है।
No comments:
Post a Comment