Mar 21, 2024

छेड़खानी के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत, मचा हड़कंप

लखनऊ - गोरखपुर के गोला क्षेत्र के बाढ़ा बुजुर्ग निवासी विनय पाण्डेय की पुलिस हिरासत में मौत हो गई छेड़खानी के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। बता दें कि मृतक विनय पाण्डेय पर छेड़ख़ानी का आरोप था, मामले में पुलिस ने विनय पाण्डेय को हिरासत में लिया था। पुलिस स्टेशन पहुंचने पर आरोपी की तबीयत खराब हो गई तो पुलिस उसे अस्पताल ले गई। बताया जा रहा है कि अस्पताल पर पहुंचने पर डॉक्टरों ने आरोपी विनय को मृत घोषित कर दिया। मामले में स्वजनों द्वारा पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया गया।शव को चौराहे पर रख ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए नारेबाजी की, सूचना पर पहुंचे एस पी सिटी ने लोगों के समझाकर शांत कराया तथा शव को पी एम हेतु भेजवा दिया। मामले में स्वजनों ने तहरीर देकर एस ओ समेत पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

No comments: