Mar 8, 2024

अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना लगाए किसान

 अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना लगाए किसान


बहराइच/फखरपुर,, पारले कंपनी क्षेत्र में इस समय बड़े पैमाने पर गन्ना बुवाई कर रहे किसान, जो खेत खाली हो रहे उनमे बुवाई चल रही है, आगे जो लाही के खेत खाली होंगे उनमे बुवाई समय पर कर ले किसान, जैसे -जैसे खेत खाली हो प्राथमिकता पर खेत तैयार करे और खेत की तैयारी के समय ट्राइकोडर्मा का प्रयोग जैविक खाद के साथ मिलाकर करे, स्वस्थ बीज,15023,0118,14201 प्रजाति लगाए ! बीज शोधन हेक्सास्टोप फफूंदीनाशक, इमिडाक्लोरप्रिड कीटनाशक, यूरिया से करे, 2 आँख का टुकड़ा 4 फ़ीट की दुरी पर ही बोये, बुवाई के समय 4 बैग पारले आर्गेनिक पोटाश,2 बैग एन0 पी0 के0,25 किलो यूरिया,10 किलो पारले गन्ना स्पेशल माइक्रोनूट्रिन्टस प्रयोग करे, बुवाई के बाद 2 इंच ही मिट्टी टुकड़ो पर डाले ! साथ ही पेड़ी प्रंबंधन जरूर करे , पेड़ी फसल सभी किसानो के लिए बोनस है इसलिए पौधा फसल के अतिरिक्त पेड़ी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है जिससे गन्ने की प्रति एकड़ 500 कुंतल औसत पैदावार ली जा सके , यह सभी बाते पारले कंपनी के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी द्वारा क्रय केन्द्रो के भर्मण जैसे - पदम् पिछौरा, करमुल्हापुर, कंदरा, जगतापुर,हुजूरपुर, खैराबाजार, छायाकुवा, मरौचा पर उपस्थित किसानो से कहा ! साथ -साथ किसानों से यह भी कहा गया की कंपनी सुचारु रूप से पेराई करे , इसके लिए गन्ना आपूर्ति सन्देश प्राप्त उपरान्त ही गन्ने की कटाई जमीन के बराबर से करे , साफ़ एवं ताजा गन्ना ही मिल गेट एवं क्रय केन्द्रो पर भेजना सुनिश्चित करे यह भी आपकी कंपनी के प्रति मुख्य जिम्मेवारी है इस अवसर पर पारले के अन्य  गन्ना अधिकारी सूबेदार, अमरेंद्र, राहुल, नागेंद्र, प्रवेश मौजूद रहे।

No comments: