बहराइच, । लखनऊ-बहराइच मार्ग पर फखरपुर थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण को मंगलवार सुबह नित्यक्रिया से वापस आते समय पिकअप ने टक्कर मार दी। मौके पर ही ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंडासर के मजरा सुवाताली गांव निवासी रमजान (58) पुत्र रज्जाक मंगलवार सुबह नित्य क्रिया के लिए खेत को गए। इसके बाद वह वापस पैदल घर के लिए आ रहे थे। घर आते समय लखनऊ बहराइच मार्ग पर बहराइच से लखनऊ की ओर जा रही पिक अप वाहन ने ग्रामीण को ठोकर मार दी। जिससे मौके पर ही ग्रामीण की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक करुणा शंकर पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर हादसे का केस दर्ज किया जायेगा।
Mar 5, 2024
बहराइच-पिकअप की टक्कर से वृद्ध ग्रामीण की मौत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment