Mar 31, 2024

गोंडा: नीलगाय से टकराकर विधायक की गाड़ी क्षतिग्रस्त बाल -बाल बचे विधायक

 


गोण्डा -  तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय की गाड़ी सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई , कुशल रहा कि गाड़ी में बैठे विधायक सहित अन्य लोग बाल - बाल बच गए। मिली जानकारी के मुताबिक विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय तरबगंज से गोण्डा जा रहे थे तभी सिंगहा चौराहे के पास नीलगाय के टकराने से गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन गाड़ी में सवार विधायक समेत अन्य लोग बाल बाल बच गये। दुर्घटना के बाद दूसरे वाहन से विधायक गोण्डा के लिए रवाना हो गए।


No comments: