Mar 7, 2024

ब्रेकिंग - कांवरियों की भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन,अब अयोध्या होकर जायेंगी रोडवेज बसें

 



करनैलगंज/ गोण्डा - जनपद बाराबंकी के रामनगर स्थित लोधेश्वर महादेवा मन्दिर में कांवरियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन कर दिया गया है। अब छोटे वाहनों को छोड़कर सभी बड़े वाहनों(रोडवेज बस ,प्राइवेट बस,लोडिंग वाहनों) को करनैलगंज से जरवल रोड़ की तरफ नहीं जाने दिया जा रहा है। इन सभी वाहनों को करनैलगंज से परसपुर की ओर भेजा जा रहा है, यह वाहन अयोध्या होकर लखनऊ जायेंगे। प्रभारी निरीक्षक हेमंत गौड़ ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर रूट डायवर्जन किया गया है।


No comments: