Mar 7, 2024

9 मार्च को हटेगा पर्दा,कौन होगा कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी ?

 


  कैसरगंजसीट से भारतीय जनता पार्टी का लोकसभा पत्याशी बनने की होड़, कई दिग्गज मैदान में

 गोण्डा - आगामी 9 मार्च को यह पर्दा हट सकता है कि कैसरगंज सीट से भाजपा प्रत्याशी कौन बनाया जायेगा। अभी कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हुई है,जिसमें कैसरगंज से लोकसभा प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं हुआ है, लोगों की मानें तो इस दौड़ में दो वर्तमान विधायक सहित अन्य दिग्गज टिकट पाने की दौड़ में शामिल हैं । टिकट के मुख्य दावेदारों में छठवीं बार संसद पहुंचे कैसरगंज के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह, कर्नलगंज के विधायक अजय सिंह जो पहले प्रमुख, उसके बाद विधायक चुने गए हैं तो तरबगंज से दूसरी बार विधायक चुने गए प्रेम नारायण पाण्डेय सहित अन्य दिग्गजों का नाम शामिल बताया जा रहा है। इन दिनों सभी दिग्गज एड़ी से चोटी तक जोर लगाते हुए प्रदेश मुख्यालय से लेकर दिल्ली तक गणेश परिक्रमा करने में जुटे हुए हैं। अब पार्टी किस पर अपना भरोसा जताती है किसे अपना प्रत्याशी बनाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा । सूत्रों की मानें तो आगामी 9 मार्च को इस बात का वारा- न्यारा हो सकता है। कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का पहली सूची में नाम ना आने से क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं ।कुछ लोगों का मानना है कि गोण्डा से दो बार विधायक रह चुके सांसद पुत्र प्रतीक भूषण सिंह या कोई अन्य भी पार्टी प्रत्याशी हो सकता है। फिल हाल कैसरगंज सीट से भाजपा प्रत्याशी को लेकर आज कल चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है।

No comments: