Mar 4, 2024

विभिन्न थानों को मिलाकर 42 वारंटी गिरफ्तार


गोण्डा–पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को भयमुक्त वातारण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अराजक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर अधिक से अधिक गिरफ्तारी करने के कड़े निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए गए हैं। 

 उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के नेतृत्व में व समस्त क्षेत्राधिकारी गणों के मार्गदर्शन में जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों द्वारा थाना स्तर पर टीमों का गठन कर 36 घण्टे का विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें समस्त थानों से कुल 42 नफर गैर जमानतीय वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। जिनका विवरण निम्न है- थाना को0 नगर पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्तों, थाना को0 देहात पुलिस ने 02, थाना इटियाथोक पुलिस ने 04, थाना खरगूपुर पुलिस ने 02, थाना मनकापुर पुलिस ने 04, थाना धानेपुर पुलिस ने 02, थाना छपिया पुलिस ने 05, थाना मोतीगंज पुलिस ने 01, थाना तरबगंज पुलिस ने 01, थाना नवाबगंज पुलिस ने 05, थाना वजीरगंज पुलिस ने 01, थाना उमरीबेगमगंज पुलिस ने 02, थाना करनैलगंज पुलिस ने 05, थाना परसपुर पुलिस ने 03, थाना कटराबाजार पुलिस ने 01 व थाना कौड़िया पुलिस ने 02 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।



No comments: